संत शिरोमणि रैदास जयंती समारोह में पहुंचे विधायक व एसडीएम

0
123

टंडवा (चतरा): प्रखंड क्षेत्र में संत शिरोमणि रैदास जी की 648 वीं जयंती समारोह पूरे धूम धाम से मनाया गया। सराढु, गाडिलौंग सोपारम,कोयद, कसियाडीह, किसुनपुर, रक्शी समेत अन्य जगहों में जयकारे लगाते हुवे श्रद्धालुओं द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। वहीं आयोजन में शामिल होकर लोगों का उत्साहवर्धन करते हुवे बतौर मुख्य अतिथि विधायक उज्जवल दास व एसडीएम सनी राज ने संत शिरोमणि जी के आदर्शों को आत्मसात करने के संदेश दिये। अपने संबोधन में बताया कि सामाजिक बुराईयों असमानता और छुआछूत के भेदभाव को दूर करने हेतु सभी समुदाय के लोगों को एक साथ मिलकर जीवन जीने के लिये संत जी के विचार सदैव प्रासंगिक व प्रेरणादायक हैं। वहीं चहुंओर संत शिरोमणि के मधुर अमृतवाणी से गूंजायमान रहा।लोगों द्वारा उल्लास उमंग के साथ पूजार्चना की गई। कार्यक्रम में रविदास महासभा के प्रखंड अध्यक्ष अमेरिका दास , कुलदीप दास, रामावतार राम, रंजित दास, नागेश्वर राम,जागेश्वर दास, प्रमोद सिंह, ईश्वर दयाल पांडेय,अशोक कुमार दास, संतोष राम, मंटू दास, जीवन राम,तापेश्वर राम, दीपक दास, बिनोद राम, संजय राम, राजदेव राम,दिवाकर कुमार व सैकड़ों महिला- पुरुष मौजूद थे।