तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा

0
29

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत मां बागेश्वरी गायत्री धाम ट्रस्ट बाय के पांचवें स्थापना दिवस पर सोमवार से तीन दिवसीय गायत्री महा यज्ञ शुरू हुआ। इसे लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें 251 कशधारी श्रद्धालु शामिल हुए। कलशधारी बाय से बलबल महाने नदी पहुंचकर जल भरकर पुनः बाय स्थित ट्रस्ट पहुंचे जहां यज्ञ का अनुष्ठान शुरू हुआ। ट्रस्ट के संचालक तुलेश्वर साहू ने बताया कि मंगलवार को चतरा सांसद कालीचरण सिंह चतरा,, विधायक जनार्दन पासवान, सिमरिया विधायक कुमार उज्जवल दास आदिें शामिल होंगे। वही कलश यात्रा में कलशधारी के साथ भारी संख्या में लोग शामिल थे।