
गिद्धौर(चतरा)। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गिद्धौर में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 6 से 9 तक नामांकन के लिए आवेदन 6 फरवरी से जारी कर दिया गया है। विद्यालय की वार्डेन बिंदु पोद्दार ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन फार्म कस्तूरबा विद्यालय में निःशुल्क उपलब्ध है। इक्छुक अभिभावक व छात्राएं विद्यालय अवधि में फार्म प्राप्त कर 15 फरवरी तक अनिवार्य रूप से फार्म भर कर विद्यालय में जमा करें। उसके बाद छात्राओं का नामांकन लिया जाएगा।