सीआरसी स्तरीय शिक्षकों का हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण 

0
36
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गांगपुर में सीआरसी स्तरीय बैठक सोमवार को हुआ। बैठक का संचालन करते हुए सीआरपी प्रेमचंद कुमार साव व रिसोर्स शिक्षक अशोक कुमार ने शिक्षकों को नवभारत साक्षरता कार्यक्रम को लेकर प्रशस्त एप को लेकर विस्तृत जानकारी दिया। इस दौरान विद्यालय स्तर पर चलने वाले इस कार्यक्रम की तैयारी करने के साथ शिक्षक अपसेंटी सहित कई रिपोर्ट शिक्षकों से लिया गया। बैठक में शिक्षक मोहम्मद मुस्ताक आलम, बीरेंद्र यादव, गंदेश्वर उरांव सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।