
सिमरिया (चतरा)। पूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट एसोसिएशन झारखंड चतरा इकाई द्वारा 76 वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोतौलन संस्था के अध्यक्ष मोहन कुमार साहा के द्वारा सिमरिया स्टेट बैंक मुख्य परिसर में किया गया। इस दौरान आजादी के लड़ाई में शहीद हुए नायकों को याद किया गया। इस अवशर पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष, सिमरिया प्रखंड अध्यक्ष किसुन राम, उपाध्यक्ष अमृत साव, सदस्य राजदीप सिंह, बैंक के शाखा प्रबंधक आनन्द केशव, शमशाद, अंकित कुमार, मनोज सिंह, नवनीत कुमार व मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे।