दिल का दौरा पड़ने से अंचल सहायक की मौत, शोक 

0
912
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड अंचल कार्यालय में पदस्थापित अंचल सहायक मदन तिवारी का निधन बीते रात दिल का दौरा पड़ने से हो गया। बताया जा रहा है कि प्रत्येक दिन की तरह वे अपने सरकारी आवास में आराम कर रहे थे और उनके साथ रहने वाले आदेश पाल प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ ड्यूटी कर आवास लौटा, तो कमरा अंदर से बंद था, दरवाजा खटखटाया तो किसी भी प्रकार की आवाज नहीं आने पर इसकी सूचना पदाधिकारी व उनके परिजनों को दिया। सूचना पाकर रात्रि में ही परिजन मयूरहंड पहुंचे। तब जाकर दरवाजा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला गया। जहां चिकित्सीय प्रमर्श के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वहीं शव को मयूरहंड थाना प्रभारी अमित कुमार ने अपने कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया। जबकि अंचल कर्मी के असमय मौत होने से बीडीओ सह सीओ मनीष कुमार समेत प्रखंड व अंचल कर्मियों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत को श्रद्धांजलि देने के साथ एक दिन का अवकाश रखा।