न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के ढोढी मंधैनिया शिव मंदिर में बुधवार को रामलला के पावन वर्षगांठ पर ग्रामीणों द्वारा अखंड हरिकृतन सह भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुबह से ही विधि विधान से पूजा अर्चना कर अखंड हरिकृतन शुभारंभ किया गया। साथ ढोढी मंधैनिया के समस्त ग्रामीण मिलजुलकर मंदिर परिसर में महाप्रसाद एवं भंडारे का आयोजन किया गया। जहां ग्रामीणों के अलावा अगल बगल के ग्रामीण भंडारे का महाप्रसाद ग्रहण किया। गुरुवार को हवन पूजन के साथ महा प्रसाद वितरण कर हरिकृतन का समापन किया जाएगा। अनुष्ठान को सफल बनाने में मनोज दांगी, बाबुलाल दांगी, बच्चनदेव दांगी, विजय दांगी, गौतम सिंह के अलावा अन्य ने अहम भूमिका निभाई।
राम लला के वर्षगांठ पर हरिकृतन सह भंडारें का आयोजन
For You