न्यू मॉडर्न पब्लिक स्कूल में अभिभावकों संग प्रबंधन की हुई बैठक, विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

0
53

न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा)। सिमरिया प्रखंड क्षेत्र के जरही जांगी में संचालित न्यू मॉडर्न पब्लिक स्कूल में बुधवार को अभिभावकों एवं शिक्षकों के बीच समन्वय स्थापित करने को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक विद्यालय प्रबंधन के द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, मासिक शुल्क, गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा को लेकर आयोजित की गई थी। बैठक में विद्यालय प्रधानाचार्य पिंटू कुमार यादव ने अभिभावकों से कहा कि आप अपने बच्चों को नियमित समय पर विद्यालय भेजें, इसके साथ जो गृह कार्य दिया जाता है उसे पूरा करके भेजें। विद्यालय के संचालक आदित्य प्रसाद ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन के द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। हमारा उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में न्यूनतम शिक्षण शुल्क लेकर अच्छी शिक्षा उपलब्ध करवाना है। यह तभी संभव है जब आप अभिभावकों का सहयोग हमको मिलेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिक उपेंद्र कुमार, ममता कुमारी, अंशु कुमारी, सोनी देवी, ममता कुमारी, अध्यक्ष राजू कुमार का अहम योगदान रहा।