न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा (चतरा)। कुंदा प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत संचालित सीएसपी केंद्रों की नाता हमेशा विवादों में रहा है। कुछ सीएसपी संचालकों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि विभागीय करवाई का थोड़ा भी डर नहीं लगता। हाल ही में सीएसपी संचालक पिंटू कुमार यादव सीएसपी कोड पी-13 का मामला प्रकाश में आया हैं। खाताधारी प्रेम कुमार पिता शंकर महतो मोहनपुर निवासी का आरोप ळै कि 28 अक्टूबर क़ो पिंटू कुमार यादव क़ो 5000 रुपये अपने खाता संख्या 36166316245 में जमा करने के क़ो दिया। खाता में पैसा क्रेडिट होने के बाद 30 अक्टूबर क़ो खाता से पैसा निकासी का मैसेज प्रेम कुमार के मोबाइल में आया। बताया की 30 अक्टूबर क़ो मैं पैसा निकासी किया ही नहीं, जबकि मेरे खाते से निकासी कैसे हुआ। जानकारी के लिए अगले दिन शाखा प्रबंधक से मिला तो बताया गया पिंटू यादव के सीएसपी कोड से निकासी हुआ हैं। संचालक ने पूछने पर टेक्निकल कारण बताया और पैसा वापस करने की बात कही। 6 जनवरी क़ो शाखा प्रबंधक क़ो लिखित आवेदन दिया गया और पिंटू यादव क़ो प्रबंधक द्वारा फ़ोन करने पर पैसा देने की बात कहीं। लेकिन अभी तक भुक्तभोगी क़ो पैसा नहीं मिला। शाखा प्रबंधक द्वारा दो दिन के अंदर पैसा दिलवाने की बात कहीं गयी थी। चोरी पकडे जाने के बाद भी संचालक का मनोबल ऊंचा है और भुक्तभोगी बैंक का चक्कर लगा रहा हैं। यही नहीं सीएसपी भी अलग स्थान पर संचालित हो रहा हैं। इस बाबत शाखा प्रबंधक ने फ़ोन करने पर बताया की थोड़ी देर में पूछ क़र बताते हैं। लेकिन वापस कॉल नहीं किया गया।
सीएसपी संचालक के मनमानी से खातेधारी लगा रहे बैंक का चक्कर, शिकायत दर्ज करने पर भी नही हुआ सुधार
For You