न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा)। सिमरिया एसडीओ सनी राज के नेतृत्व में बुधवार को अनुमंडल मुख्यालय स्थित सुभाष चौक पर विभिन्न राजनीतिक दल, सामाजिक कार्यकर्ता और दुकानदारों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। ज्ञात हो कि इस अभियान को सफल बनाने को लेकर एसडीओ द्वारा कई दौर की बैठक कर सभी को जागरूक किया गया था। सफाई अभियान में बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद, सीओ गौरव कुमार राय और थाना प्रभारी मानव मयंक अपने कर्मचारियों के साथ दिनभर लगे रहे। यह कार्यक्रम सुभाष चौक से अनुमंडल कार्यालय रोड, थाना रोड, बगरा रोड, टंडवा रोड और हजारीबाग रोड में चलाया गया। प्रशासन द्वारा झाड़ू और डस्टबिन भी उपलब्ध करवाया गया। एसडीओ श्री राज, बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारी ने खुद झाड़ू लगाए और फावड़ा चलाया। इस दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों से आसपास साफ-सफाई रखने का अनुरोध भी किया। साथ ही चेतावनी भी दी गई की जो दुकानदार गंदगी करेंगे उनके ऊपर जुर्माने भी लगाए जांएगे। अभियान में मोहम्मद इकरामउल हक, भोला सिंह, रंजीत कुमार सिंह, जवाहर यादव, रमन कुमार, जय चक्रेश कुमार, मृत्युंजय कुमार, रुपू सिंह, उपन सिंह, अंकित कुमार सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।