न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा)। सिमरिया अनुमंडल मुख्यालय स्थित चौक के केसरहिंद जमीन और सड़क किनारे अतिक्रमण कर दर्जनों दुकान लगा दिए गए थे। जिसके कारण सिमरिया चौक पर आए दिन जाम की नौबत बनी रहती थी। इसे देखते हुए एसडीओ सनी राज व बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद के उपस्थिति में सीओ गौरव कुमार राय द्वारा भूमि की मापी कराकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इस अभियान में एक दर्जन से अधिक दुकान और ठेले हटाए गए। साथ ही सिमरिया चौक पर अधिकारियों द्वारा रेड मार्क कर उसके अंदर ही सभी को अपने दुकान लगाने की चेतानी दी गई। रेड मार्क के कारण कई ठेले वाले को हटना पड़ा। सिमरिया चौक पर 3 डिसमिल केसर हिंद जमीन था। इस पर बाबू गुप्ता, निखिल केसरी, संजय केसरी, दिलीप केसरी, इम्तियाज मियां, पिंटू कुमार, सुरजीत कुमार, नासिर मियां आदि वर्षों से दुकान लगाकर अपना जीवन यापन कर रहे थे। इन्हें अंचल द्वारा अपना दुकान हटाने का समय दिया गया था, परंतु नहीं हटाकर वहीं जमे थे। इसे देखते हुए बुलडोजर लगाकर सभी दुकानों को हटा दिया गया। सिमरिया चौक पर किशोर गुप्ता, दशरथ राम, अशोक चाऊमीन अर्जुन पुचका, शशि कुमार, सुबोध यादव, बुटन यादव, अशोक राम अपना ठेला लगाकर परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। सीओ श्री राय ने कहां की सड़क किनारे ठेला लगने के कारण खाने वालों की भीड़ सड़क पर ही होती थी। जिसके कारण सड़क जाम हो जाया करता था। सिमरिया में भीड़ को देखते हुए सुबह 7ः00 बजे से शाम 7ः00 बजे तक नो एंट्री लगाई गई है। परंतु इसके बाद भी कई ठेले और दुकान लगे रहने के कारण दुर्घटनाओं की संभावनाएं बनी रहती थी। जिसके कारण सड़क किनारे रेड मारकर उन्हें उसके बाहर नहीं आने की हिदायत दी गई है।
सड़क और केसर हिंद जमीन से हटाया गया अतिक्रमण
For You