न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया(चतरा)। सिमरिया अनुमंडल मुख्यालय चौक के आसपास कई सूखे पेड़ जानलेवा बन गए थे। टहनी गिरने के कारण अब तक एक की मौत, जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल पहुंच चुके हैं। स्थानीय लोगों ने बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद को 31 दिसंबर 24 को आवेदन देकर पेड़ हटाने की गुहार लगाई थी। इस मामले को बीडीओ श्री प्रसाद ने गंभीरता से लेते हुए उसी दिन जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी दक्षिणी वन प्रमंडल चतरा को लिखकर हटवाने का अनुरोध किया था। इस अनुरोध पत्र पर वन विभाग ने जांचोंपरांत सूखे पेड़ को अपने खर्चे पर हटाकर वन विभाग को सुपुर्द करने की शर्त पर पालन का आदेश दिया गया। इस पर एसडीओ सनी राज ने चौक पर खुद कमान संभाल कर चौक और अस्पताल के सामने सुखे पेड को हटवाया। इस दौरान संबंधित विभाग के सभी अधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी और एंबुलेंस को भी लगाया गया था। सड़क जाम नहीं हो इसके लिए सिमरिया पुलिस पूरे मुस्तैद के साथ लगी रही। अधिकारियों की तत्परता के कारण व्यस्त आवागमन के बीच भी कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। इस अभियान में पंसस भोला सिंह, समाजसेवी रुपू सिंह आदि का योगदान काफी सराहनीय रहा।
दुकानदारों के वर्षों की मांग हुई पूरी, हटाए गए सुखे व जानलेवा पेड़
For You