समावेशी शिक्षा अंतर्गत एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन, विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा

0
46

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत संचालित मध्य विद्यालय में बुधवार को समावेशी शिक्षा के अंतर्गत एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रधानाध्यापक सिद्धेश्वर पांडेय, रिसोर्स शिक्षक अशोक कुमार तथा बीआरपी कृष्ण मुरारी शर्मा ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाध्यापक, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य के साथ आंगनबाड़ी सेविका उपस्थिति थे। समावेशी शिक्षा को सफल बनाने को लेकर विभिन्न बिंदु पर चर्चा करते हुए दिव्यांग बच्चों के शिक्षा पर विशेष बल दिया गया। इस दौरान दिव्यांग बच्चों के पहचान करने विषय पर विस्तृत चर्चा करते हुए बताया गया कि दिव्यांग की पहचान 21 प्रकार की है, जिसकी पहचान आवश्यक है। जिसमें दृष्टि बाधित, अल्प दृष्टि, कुष्ठ रोगी, श्रवण बाधित, चलन निशक्त, बौद्धिक निशक्ता, बौनापन आदि दिव्यांग की पहचान कर उन्हें शिक्षा से जोड़ने के विषय पर जानकारी प्रतिभागियों को दी गई।