हंटरगंज(चतरा)। पुलिस और वन विभाग को अवैध अफीम की खेती के खिलाफ जिले में चलाए जा रहे अभियान में लगातार सफलता मिल रही है। डीजीपी के निर्देश पर अफीम के खिलाफ जागरूकता और विनष्टिकरण अभियान के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम के द्वारा लगातार कार्रवाई भी की जा रहा है। इससे अफीम कारोबारियों में दहशत का माहौल है। इसी क्रम में रविवार को पुलिस और वन विभाग टीम ने हंटरगंज प्रखण्ड क्षेत्र के लूटा और कोलवा गांव के 3 एकड़ वन भूमी और 2 एकड़ गैर वन भूमि व संजनी गांव पाडे पोखर, एकचटवा, सजनी स्कूल के पास 2 एकड़ में लगे अवैध अफीम की खेती को ट्रैक्टर और जेसीबी से रौंद दिया है। प्रभारी वनपाल मनीष कुमार ने बताया कि वन क्षेत्र पदाधिकारी सूर्यभूषण कुमार के निर्देश पर यह करवाई कि गई है। लगातार जागरूकता अभियान चलाए जाने के बावजूद तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं। लोगों से अपील है कि यदि कोई खेती कर भी लिया है तो स्वेच्छा से फसल नष्ट कर दें। अन्यथा एनडीपीएस के तहत लोगों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। तस्करों को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा। अभियान में हंटरगंज थाना प्रभारी मनीष कुमार, जोरी थाने के सब इंस्पेक्टर विधायक प्रसाद यादव, सीआरपीएफ 190वीं बटालियन के जवान, वनरक्षी चंदन कुमार, रितेश विश्वकर्मा, सुरेश कुमार, कपिल देव मेहता, रीतेश बाखला, राजीव रंजन, मुकेश कुमार, अमित रंजन आदि शामिल थे।