चतरा। आए दिन हो रहे दुर्घटनाओं को रोकने के लिए भारी व कोल वाहनों के परिचालन को लेकर चतरा जिले के सिमरिया अनुमंडल मुख्यालय सहित क्षेत्र के अन्य भीड़ व व्यस्त क्षेत्रों में नो इंट्री लगते हुए परिचालन का समय निर्धारित किया गया है। लेकिन नो इंट्री का पालन कोल वाहनों द्वारा नहीं किया जाता है। जिसका परिणाम है कि दिनभर भारी व कोल वाहनों का आवागमन सिमरिया अनुमंडल मुख्यालय के साथ अन्य क्षेत्रों में होता है। ज्ञात हो कि प्रशासन द्वारा भारी व कोल कोल वाहनों के लिए सुबह सात बजे से रात्रि सात बजे तक नो इंट्री लगाई गई है। पर इसका पालन नहीं के बराबर होता है और दुर्घटनाएं होती है। दूसरी ओर रास्ते में खड़े बड़े वाहनों के कारण आगे निकलने का नहीं मिलता रास्ता, लगने वाले जाम से निजात दिलाने और भारी वाहनों से हो रही दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन द्वारा नो एंट्री लागू की गई थी। जिसके तहत नो एंट्री के दौरान कोई भी भारी वाहन को अंदर प्रवेश नहीं दिया जाना था। लेकिन आदेश होने के बाद भी नो एंट्री का पालन करने में संबंधित शिथिल रहते हैं। वहीं भारी वाहनों के कारण जाम की स्थिति बनी हुई है। इन सब अव्यवस्थाओं के चलते नो एंट्री में भारी वाहनों की मौजूदगी समस्या को और बढ़ा देती है।