ईद को लेकर शांति समिति की टंडवा में हुई बैठक

0
132

 

टंडवा(चतरा)। बुधवार को टंडवा थाना परिसर में ईद उल फितर को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक रंजीत रौशन व संचालन बीडीओ रंथू महतो ने किया। बैठक में मौजूद दोनो समुदाय के प्रबुद्ध लोगों ने ईद पर्व शांतिपूर्ण व हर्षाेल्लास से मनाने का निर्णय लिया। वहीं पुलिस निरीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया व उपद्रवियों पर नजर रखा जायेगा। ईद के नमाज पढ़ने के लिए आने-जाने वालों की सुविधाओं का ख्याल रखने का संबंधितों को निर्देश दिया गया। मौके पर इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष सुभाष यादव, अक्षयवट पांडेय, सुभान अंसारी, अरविंद सिंह, विजय चौबे, सरबजीत गंझू, जियाउल अंसारी समेत अन्य मौजूद थे।