दावत ए इफ्तार में शामिल हुए राज्य के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता

0
163

 

टंडवा (चतरा)। टंडवा प्रखंड अंतर्गत गाड़ीलौंग पंचायत के कमता मदरसा में अजूमन कमेटी की ओर से दावत ए इफ्तार पार्टी कार्यक्रम का आयोजन गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के श्रम नियोजन एवं कौशल विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता शामिल हुवे। यहां कमता अहले सुन्नत बुरहान उलूम मदरसा में इफ्तारे दावत में भारी संख्या में मुस्लीम धर्मावलंबियों ने पहुंचकर रोजा खोला। वहीं इस अवसर पर मंत्री श्री भोक्ता ने सभी को शुभकामना एवं मुबारक बाद दिया। इफ्तार में अंजुमन कमेटी के सदर मनीर आलम, मदरसा सदर जियाउल अंसारी, अमानत हुसैन, तस्दीक आलम, सुभान अंसारी, रौशन अंसारी, पत्रकार अजीज अंसारी, पत्रकार अबुल अंसारी, फारूक अंसारी शाहबाज अंसारी, अली हसन, मोहम्मद सिद्दीक मदरसा, बीडीओ रंथु महतो, सीओ बिजय कुमार, चिकित्सा प्रभारी मुकेश कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष सुभाष यादव, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह, आजसू नेता मनोज चंद्रा, अक्षयवट पांडेय, इंस्पेक्टर रंजीत रौशन, धनेश्वर उरांव, अरूण यादव, नवल यादव, मो. जियाउल, रौशन अंसारी, तिलेश्वर साव, पैरू प्रताप, इकबाल हुसैन आदि शामिल थे।