नियोजन नीति के विरोध में आहूत एक दिवसीय बंद का गिद्धौर में दिखा असर

0
189

 

गिद्धौर(चतरा)। बुधवार को नियोजन नीति के विरोध में आहूत एक दिवसीय बंद का असर गिद्धौर प्रखंड में दिखा। बंदी को लेकर अधिकांश दुकाने बंद रही, सड़क पर वाहनों का परिचालन छिट पुट हुआ। लंबी दूरी के अधिकतर वाहनों का परिचालन ठप रहा। बंद को सफल बनाने के लिये युवक सुबह से ही सड़क पर उतर व घूम-घूम कर दुकाने बंद करने का आह्वान करते दिखे। युवाओं के आह्वाहन पर दुकानदारों ने स्वतः ही दुकाने बंद कर दी। बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे युवाओं ने कहा कि, राज्य में 60-40 नियोजन नीति को वापस कर झारखंडी हित में नियोजन नीति लागू करने की मांग को लेकर झारखंड बंद बुलाया गया है। ज्ञात हो कि हेमंत सरकार के 60-40 नियोजन नीति के खिलाफ और 1932 के खतियान आधारित स्थानीय नियोजन नीति की मांग को लेकर अलग-अलग छात्र संगठनों एवं आदिवासी व मूलवासी छात्रों ने झारखंड बंद का ऐलान किया था। छात्र नेता प्रदीप कुमार ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार 60-40 नियोजन नीति को लाकर यहां के आदिवासी मूलवासी छात्रों को गुमराह कर रही है।