मयूरहंड (चतरा)। चय प्रगणा के बुंदेल राजपूत समाज द्वारा 19 जनवरी को इटखोरी माता भद्रकाली मंदिर परिसर में प्रतिभा सम्मान समारोह सह वनभोज का आयोजन किया जसएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप बुंदेल राजपूत समाज के हजार पति पूर्व विधायक निरंजन प्रसाद सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में 12 तपे के तपेदार उपस्थित होंगे। कार्यक्रम का आयोजन मां भद्रकाली कीर्तन सेवा समिति कीर्तन मंडली भद्रकाली मंदिर इटखोरी द्वारा आहूत की गई है। इस कार्यक्रम में चय प्रगणा अंतर्गत बुंदेल राजपूत समाज के वैसे प्रतिभावान युवाओं को सम्मानित किया जाएगा जो वर्ष 2010 से 2025 तक में सरकारी नौकरी में किसी भी पद पर आसीन हैं। साथ ही समाज को एक सूत्र में बांधने के उद्देश्य से वनभोज का आयोजन किया गया है। समिति के सदस्यों ने बताया कि इस तरह आयोजन से युवाओं के प्रतिभा में निखार आएगी और नई पीढ़ी में प्रतिस्पर्धा भी बढ़ेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर सभी तपा में बैठक आयोजित की जा रही है। ताकि सभी प्रतिभावान युवाओं को चिन्हित कर सम्मानित किया जा सके। कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के दर्जनों युवाओं द्वारा कड़ी मेहनत की जा रही है, ताकि समाज को एक नई दिशा मिल सके। साथ ही आमंत्रण पत्र का वितरण भी किया जा रहा है।