सफाई अभियान को आगे बढ़ाने में जुटे हैं 80 वर्षीय बुजुर्ग जानकी महतो

0
443

इटखोरी(चतरा)। एक हाथ में झाड़ू दूसरे हाथ में बोरी पॉकेट में माचिस लिए 10 वर्षों से निरंतर स्वच्छता के प्रेरणा बने 80 वर्षीय बुजुर्ग जानकी महतो हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड अंतर्गत दैहर गांव के रहने वाले हैं। जानकी 2015 से ही ठान लिया कि स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करना है। इसी कड़ी में जानकी महतो झारखंड के अलावा बिहार व बंगाल के कई जिलों में जाकर साफ-सफाई की और लोगों को जागरुक करते हुए बताया की स्वच्छता हमारे लिए बहुत ही जरूरी है। घरवालों के विरोध के बाद भी जानकी निरंतर सफाई में जुटे हैं। जानकी की तबीयत बीच में बिगड़ जाने से घर वालों ने उनकी मोपेड (लुना) भी घर में रख लिया। लेकिन जानकी वहां भी नहीं रुके। बसों में किराया लगाकर दूर-दूर जाकर साफ-सफाई करते रहे। इसी कड़ी में 80 वर्ष में भी जानकी सोमवार को इटखोरी चौक एवं इटखोरी के करनी रोड में भी साफ सफाई की और लोगों से कहा कि जहां-तहां कूड़ा ना फेंके और ना ही जहां तहां थूकें। सभी के सहयोग से ही हम अपने आसपास को स्वच्छ रख सकते हैं।