न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। बुधवार को चतरा जिले के पत्थलगड़ा प्रखंड अंतर्गत नावाडीह स्थित मोरशेरवा पहाड़ी पर यज्ञ मंडप निर्माण को लेकर जेसीबी से खुदाई के दौरान जमीन के निचे दबी मूर्ति निकलने से कार्या में लगे लोग अचंभीत हो गए। इसके बाद इसकी सूचना ग्रामीणों को दी गई। पहाड़ी पर खुदाई में मूर्ति के निकलने की सूचना पर आसपास से भारी भीड़ देखने अचानक उमड़ पड़ी। खुदाई में घंटा, दीपक और कई प्रकार की मूर्तियां निकली है। दुर्लभ मूर्ति देखने के लिए मोरशेरवा पहाड़ी पर आसपास से भारी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष पहुंचे। गड्ढे के खुदाई से बाहर निकली मूर्ति प्राचीन काल के होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मूर्ति 100 से 200 वर्ष पुरानी लग रही है। बताया जा रहा है मोरशेरवा पहाड़ी पर दो मई 2025 से आयोजित होने वाले यज्ञ को लेकर ग्रामीणों द्वारा यज्ञ मंडप को लेकर खुदाई की जा रही थी की खुदाई में पहले एक प्राचीन दीपक मिला, उसके बाद बड़ा घंट निकला। उसके बाद आगे और खुदाई की गई तो माता पार्वती की प्राचीन प्रतिमा मिली।
मोरशेरवा पहाड़ी पर खुदाई में मिले घंट, दीपक और मूर्ति, देखने उमड़ी भीड़
For You