न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। पत्थलगड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी कलींद्र साहू ने मंगलवार को अबुआ आवास के निर्माण की स्वीकृति कराने को लेकर एक्शन मोड़ में दिखे। बीडीओ ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया लगातार सूचना मिल रही है की प्रखंड में विभिन्न पंचायतों में अबुआ आवास के नाम पर लाभुकों से 25,000 हजार से 30,000 हजार रुपये की वसुली की जा रही है। बीडीओ ने पत्रकारों से आगे कहा कि ऐसे में आवास के नाम पर यदि कोई कर्मी, अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि व दलालों द्वारा अबुआ आवास के नाम पर पैसा मांगा जाता है तो लोग निश्चित बिना डर के शिकायत करें, नाम गुप्त रखा जाएगा और संबंधित के विरुद्ध जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।