
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के गांगपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मंगलवार को विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। प्रशिक्षण में उत्क्रमित मध्य विद्यालय गांगपुर तथा नवसृजित प्राथमिक विद्यालय नयाटोला रमना बांध के अध्यक्ष, सदस्य तथा शिक्षक शामिल थे। सीआरपी प्रेमचंद कुमार साव ने इस दौरान शिक्षक व सदस्यों को विद्यालय के संचालन तथा प्रबंधन समिति के कार्यों की जानकारी विस्तारपूर्वक दी। मौके पर प्रधानाध्यापक मो. मुस्ताक आलम, पंकज कुमार, पूनम कुमारी, धर्मेंद्र कुमार दांगी आदि उपस्थित थे।