न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। जिले के पत्थलगड़ा प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बाउंड्री निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा भारी अनिमियत्ता बरती गई है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रखंड कार्यालय सह अंचल कार्यालय परिसर में बाउंड्री निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग करके जैसे-तैसे बाउंड्री का निर्माण किया गया है। बाउंड्री निर्माण ग्रामीण विशेष प्रमंडल के द्वारा 23 लाख 98 हजार 506 रुपए की लागत से बनाई गई है। आश्चर्य बात है कि जहां विकास की गंगा बहती है उसी जगह भारी अनिमियता बाउंड्री निर्माण में बरती गई है। वहीं 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष विकास यादव ने बताया कि पहली बार ब्लॉक परिसर में इस तरह का बाउंड्री निर्माण किया गया है, जो कभी भी गिर सकता है। संवेदक द्वारा जैसे तैसे बाउंड्री का निर्माण पूरा कर दिया गया है। जैसे एक कहावत फिट बैठती है कि ऊपर पोल नीचे खोल, वही इस बाउंड्री में किया गया है। बॉडी निर्माण में महज दो से तीन इंच की गहराई कर बुनियाद की गई है। बाउंड्री बने हुए महज एक माह ही अुआ ळै और लगभग एक दर्जन से अधिक जगह पर बाउंड्री फटने लगी है। वहीं बीडीओ कलींद्र साहू ने बताया कि मीडिया में ऐसी खबरे प्रकाशित होने पर संज्ञान लिया गया था। साथ ही प्रतिनिधियों के द्वारा भी सूचना प्राप्त हुई थी कि संवेदक के द्वारा घोर अनिमीयता बरती गई है। जिसे उच्च स्तरीय जांच कर संवेदक के ऊपर कारवाई की जाएगी।
बाउंड्री निर्माण में संवेदक द्वारा बरती गई है भारी अनिमियत्ता
For You