
न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी(चतरा)। इटखोरी प्रखंड मुख्यालय स्थित चौक पर बीते देर शाम एक टेलर ने बुलेट को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके बाद गंभीर रूप से घायल दोनो पिता-पुत्र को स्थानीय लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। जहां चिकिसक ने जांचोपरात सात वर्षीय कविस कुमार को मृत घोषित कर दिया। जबकी गंभीर रुप से घायल केंदुआ बमण्डिह निवासी 50 वर्षीय प्रमोद कुमार बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि बुलेट टेलर के अंदर घुस गया और टेलर कुछ दूर तक बुलेट को घसीटते हुए ले गया। पुलिस ने टेलर को और चालक को अपने कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए बालक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के पश्चात शव को बुधवार को परिजनों को सौंप दिया। वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों व भाजपा जिला महामंत्री डॉ. मृत्युंजय सिंह ने कहा कि सड़क के किनारे सब्जी लगाने से जाम की समस्या तो बनती है। लेकिन सबसे बड़ा कारण दुर्घटना की वजह भारी वाहनों का आवागमन है। टोल टैक्स बचाने के लिए भारी वाहन इटखोरी से पास करते हैं।