
चतरा। नव वर्ष पर बुधवार को वर्ष 2025 की शुरूआत के मौके पर जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थित पिकनिक स्पॉटों पर उमड़ेगी युवाओं की विशेष भीड़। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में इटखोरी प्रखंड के माता भद्रकाली मंदिर, हंटरगंज प्रखंड के कौलेश्वरी मंदिर, टंडवा प्रखंड के चुंदरूधाम, पत्थलगडा प्रखंड के प्रसिद्ध पहाड़ी पर अवस्थित देवी स्थान, गिद्धौर प्रखंड के बलबल गर्म कुंड तथा बागेश्वरी मंदिर के अलावा पर्यटन स्थानों में तमासीन, खैवा-बनारू, गोवा, हेरूआ डैम, शहीद विनय भारती पार्क आदि शामिल है। जहां नव वर्ष को लेकर सबसे अधिक लोगों की भीड़ उमडती है। पहली जनवरी को पिकनिक स्पॉटों पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध भी किये गये हैं। एसपी विकास कुमार पांडेय का कहना है कि जिले के लगभग पिकनिक स्पॉटों पर विशेष चौकसी का निर्देश संबंधित थानों को दिया गया है। वर्दी के साथ-साथ कुछ जवान सादे लिबास में भी उक्त स्थानों पर तैनात रहेंगे। हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर होगी। शराबियों पर तो विशेष रूप से नजर रखने का निर्देश दिया गया है। वहीं एसपी ने कहा कि महिला व युवतियों के साथ किसी प्रकार का अभद्र व्यवहार न हो, इस दिशा में भी पुलिस पूरी चौकसी बरतेगी। ज्ञात हो कि जिले के अधिकांश जल प्रपात अविकसित हैं। तमासीन, खाया-बनारू, गोवा, हरियोखार सहित अन्य जल प्रपात पहाड़ों से घिरे हुए हैं। इसी प्रकार डैमों में भी काफी गहराई है। ऐसे में पिकनिक के लिए आने वाले लोगों को इन स्थानों पर पूरी तरह से सावधानी बरतने की आवश्यकता है।