
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र में मवेशी चोरी की घटना कमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन घर बारहर बांधे गए मवेशी की चोरी अज्ञात चोरों के द्वारा कर ली जा रही है। इस बार पहरा गांव निवासी धनेश्वर साव ने थाने में लिखित आवदेन देकर मवेशी चोरी होने की शिकायत की है। थाने में दिए गए आवेदन में बताया गया है कि बीते 31 दिसंबर सुबह तीन मवेशी को घर के समीप बांध कर अपना काम करने गए थे। शाम 4ः30 बजे मवेशी को लाने गए तो देखा की दो मवेशी हैं और एक मवेशी गायब है। काफी खोजबीन किया परंतु कहीं नहीं मिला।