
गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के रुपिन गांव निवासी तुलसी यादव के घर से दो चोरों ने एक खंसी चुराकर शनिवार को बाइक से भाग गए। भागने के क्रम में चोर बारिसाखी पंचायत भवन स्थित महड़ोरिया के समीप गड्ढे में गिर गया और ग्रामीणों ने दोनों खंसी चोरों को पड़कर जमकर पिटाई कर दी। खंसी चोर गिद्धौर प्रखंड़ मुख्यालय पांडेटोला निवासी अवध दांगी का पुत्र बिट्टू दांगी व नीचे टोला निवासी राजू भुइंया का पुत्र शशि रंजन भुइयां उर्फ पुतुल भुइंया हैं। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों चोर अपाची बाइक से रुपिन गांव के तुलसी यादव के घर गया। घर मे उनकी पुत्री से पानी की मांग की और बच्ची पानी देकर घर में गई। तभी दोनों चोरों ने बंधे रस्सी को बिलेड से काटकर खंसी को लेकर अपाची बाइक से फरार हो गया। इसके बाद गड्ढे में गिरे ग्रामीणों ने पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। खंसी चोर के विरुद्ध तुलसी यादव ने थाना में आवेदन दिया है। थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि दोनों खंसी चोरों के विरुद्ध थाना कांड 74/2024 में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है एवं जेल भेज दिया गया है।