पहली बार में ही सीए की परीक्षा में पलक हुई उत्तीर्ण

0
255

चतरा। इंस्टीच्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) ने फाइनल परीक्षा के परिणाम की घोषणा कर दिए हैं। इस परीक्षा में चतरा जिले के कई छात्रों ने बाजी मारी है। इसी में चतरा की पलक कुमारी ने पहले प्रयास में ही इस परीक्षा के दोनों ग्रुप में उत्तीर्ण हुई है। यह चतरा के लिए गर्व की बात है, यह सफलता उसे कड़ी मेहनत, प्रैक्टिस और नियमित पढ़ाई से मिली है। पलक ने बताया कि वह हर दिन 10 से 12 घंटे पढ़ाई करती थी। पलक चतरा इंदुमती टिंबडेवाल से प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद दसवीं तक की पढ़ाई डीएवी चतरा से की और 12वीं डीएवी कपिल देव रांची से पास की, ग्रेजुएशन मारवाड़ी कॉलेज से करने के साथ सीए की पढ़ाई रांची में रह कर की और डिग्री प्राप्त की। माता-पिता व परिजनों ने हर्ष व्यक्त कर उनके उज्वल भविष्य की कामना की है। पिता सुनील कुमार अग्रवाल व मां अनीता अग्रवाल मधुकुंज मारवाड़ी मोहल्ला निवासी हैं। पलक के इस सफलता में मां अनीता अग्रवाल की भूमिका काफी सराहनीय रही है। ज्ञात हो कि सीए की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल है। इस साल एक लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने सीए फाइनल परीक्षा में भाग लिया था। जिसमें मात्र 11 हजार बच्चे ने सफलता प्राप्त की। पलक ने भेंट में बताई की यह देन हमारे गुरुजन एवं माता-पिता की देन है, जो हमें शिक्षा प्राप्त कराने में कोई कसर नहीं छोड़े। उन सभी के उम्मीद पर मैं खरा उतरी यह मेरा सौभाग्य है।