सोना-सोबरन योजना के तहत लाभुकों के बीच धोती-साडी का वितरण

0
125

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय के नीचे टोला स्थित महावीर पासवान पीडीएस दुकान में सोना सोबरन योजना के तहत शनिवार को धोती-साडी का वितरण किया गया। पीडीएस दुकान के तीन दर्जन लाभुकों के बीच जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा के नेतृत्व में धोती-साड़ी का वितरण किया गया। इस दौरान उन्होंने पीडीएस दुकान संचालक को अनाज कम नहीं देने व समय से कार्डधारियों को अनाजे व अन्य उपलब्ध होने वाले सामंगी का वितरण करने की बात कही। मौके पर जेएमएम प्रखंड सचिव देवदीप पासवान समेत अन्य मौजूद थे।