एनटीपीसी बाइपास रोड़ में हुए हादसे में एक की मौत, एक गंभीरएनटीपीसी बाइपास रोड़ में हुए हादसे में एक की मौत, एक गंभीर

0
250

टंडवा (चतरा)। औद्योगिक नगरी कही जाने वाली टंडवा प्रखंड आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। परन्तु आए दिन टंडवा प्रखंड में हो रहे सड़क हादसों से दिल मर्माहत होते जा रही है। शुक्रवार देर शाम प्रखंड अंतर्गत कामता निवासी तनवीर आलम उर्फ लल्लू की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई। जानकारी के अनुसार एनटीपीसी बायपास रोड कामता-गाडिलौंग के डाड़ी कुआं समीप हायवा के चक्कमें से दो मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हो गई। जिससे कामता निवासी स्वर्गीय सकुर मियां के 25 वर्षीय पुत्र तनवीर उर्फ लल्लू गंभीर रुप से घायल हो गया। आनन फानन में घायलों को एनटीपीसी संजीवनी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर इलाज हेतु रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। वहीं तनवीर की मौत रास्ते में हो गई। वहीं दुसरे स्कूटी सवार नियामत अंसारी भी गंभीर रुप से घायल हो गए। जिनका इलाज हजारीबाग अस्पताल में चल रहा है। दुसरी ओर उक्त घटना को लेकर कामता के ग्रामीणों ने बायपास सड़क में बचे कार्य पूर्ण करने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि इस रास्ते में कई जगह ढलाई नही हुई है जिसके कारण आए दिन दुर्घटना होते रहती है। सूचना के बाद घटना स्थल पर रौशन अंसारी, जियाउल हक, मो. मोईन, मोबिन अंसारी, मो. गुडु, गुलाम सरवर, राजिंदर राम, इम्तियाज अंसारी आदि पहुंचे थे।