मयूरहंड(चतरा)। सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल दास शुक्रवार को मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान इटखोरी थाना क्षेत्र के करमा व मयूरहंड थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव पहुंच कर भेड़िया के हमला से घायल परिवार से मिलकर हर संभव मदद का भरोसा दिया। ज्ञात हो कि गणेशपुर गांव में भेड़िया ने छोटे बालक को अपने चपेट में लिया तभी 10 वर्षीय बहादुर बहन ने अपनी जान जोखिम में डाल अपने भाई को बचाया। विधायक श्री कुमार ने बहादुर बेटी को जिला एवं राज्य स्तर पर पुरस्कृत करवाने को लेकर पहल करने का आश्वासन दिया। साथ ही दोनो भाई बहन को बेहतर शिक्षा दिलाने का आश्वाशन दिया। वहीं दूब्बी में सड़क दुर्घटना में मृतक नीतेश सिंह के परिजनों एवं जमुनिया गांव में सड़क दुर्घटना में मृतक कैलाश सिंह के परिजनों से मुलाकात कर दुख प्रगट कर मदद का भरोसा दिया। फुलांग गांव में प्रभु साव के भाई किशोरी साव के देहांत पर गहरा शोक जताया और पीड़ित परिवार से मिला। इस दौरान पूर्व मुखिया भोला प्रसाद सिंह, गुड्डू उर्फ शशीशेखर सिंह, योगेंद्र सिंह, बिसम्भर राणा, दिनेश सिंह, मुखिया प्रतिनिधि नरेश भुइयां, विकास सिंह, पूर्व सांसद प्रतिनिधि टुनी सिंह, मॉडर्न एज के डायरेक्टर प्रदीप राणा व संतोष राणा समेत कई लोग मौजूद थे।