पत्थलगड़ा(चतरा)। पत्थलगड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरवाडीह पंचायत के दुम्बी-कोदवारी में शुक्रवार को प्रशासन गांव की ओर के तहत सुशासन सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्रमुख मनीषा कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी कलिंदर साहू व मुखिया संदीप कुमार सुमन ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ आम लोगों को पहुंचाने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया था। शिविर में पहुंचे पंचायत के ग्रामीण ने अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन जमा किया। इस दौरान पदाधिकारियों द्वारा शिविर में जमा वृद्धावस्था पेंशन के 07, आधार कार्ड के 11, स्वास्थ्य संबंधी 42, व जॉब कार्ड के 09 आवेदनों का निष्पादन किया गया। बीडीओ श्री साहू साहू ने बताया की 24 दिसंबर तक प्रखंड क्षेत्र के तीन पंचायतों पंचायतों में सुशासन सप्ताह के तहत प्रखंड प्रशासन द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम लोगो तक पहुंचाने के लिए शिविर का आयोजन किया जाना है। शिविर में खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा धोती-साड़ी का वितरण किया गया। मौके पर बीपीओ राजेश्वर कुमार, पंचायत समिति सदस्य अनिल कुमार दांगी, पंचायत सचिव राकेश प्रसाद, मोहम्मद असलम, एटीएम रवि कुमार, भूषण मिश्रा, जेई मनोज, रोजगार सेवक जितेन्द्र कुमार सिंह, दुर्गेश कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर राजन कुमार, मुकेश कुमार, मुसाफिर राणा व ग्रामीण शामिल थे।