
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के मंझगांवां में भूमि संरक्षण के द्वारा बनाए गए ढोल टांगवा आहार का निरीक्षण पंचायत सचिव उज्जवल सिंह, बीपीआरओ दिगंबर पांडेय व चितरंजन शर्मा ने किया। इस दौरान बीपीआरओ ने बताया कि बीडीओ राहुल देव के निर्देश पर जांच किया गया। ग्रामीणों ने शिकायत किया था कि मंझगांवां में ढोलटांगवा आहार में पहले परकुलेशन टैंक बनाया गया था। लेकिन परकुलेशन टैंक को लिप-पोत कर आहार का रूप दे दिया गया। वहीं जांच टीम जांच के बाद बताया कि जांच रिपोर्ट वरीय अधिकारी को सौंप दिया जाएगा।