प्रशासन गांव की ओर के तहत शिविर का आयोजन, लोगों को लोक कल्याणकारी योजनाओं का मिला लाभ

0
145

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बारीसाखी पंचायत भवन में शुक्रवार को प्रशासन गांव की ओर योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का नेतृत्व मुखिया सुमीरा कुमारी और संचालन दिगंबर पांडेय ने किया। वहीं शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि वेदांती कुमारी, अंचला अधिकारी अनंत संयनम विश्वकर्मा, जिप सदस्या अनीता देवी, प्रमुख अनीता यादव, उपप्रमुख प्रीतम यादव, पंचायत समिति सदस्य प्रियांशु देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग, बैंक विभाग, आपूर्ति, शिक्षा, कृषि विभाग, जेएसाएलपीएस व प्रखंड स्तर के सभी विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया था। साथ ही फूलों झालों योजना के तहत 20000 रुपये का चेक वितरण किया गया। जबकी आपूर्ति विभाग से धोती-साड़ी का वितरण किया गया। अंचला अधिकारी ने बताया कि स्टॉल के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ आवेदन प्राप्त कर त्वरित निष्पादन किया गया। मौके पर बीपीओ रामकुमार सिंह, विनोद पासवान, उप मुखिया विकास कुमार पांडेय, ऑपरेटर आवास फरहद नाजनी, अभिनंदन कुमार, अभय कुमार, सतीश कुमार, एटीएम प्रभात कुमार, रोजगार सेवक निर्मल दांगी, प्रदीप कुमार, सत्येंद्र कुमार दांगी, पार्वती कुमारी, जेएसएलपीएस सीसी सुनील पासवान, सुनीता कुमारी, दिनेश भारती, सुनील कुमार यादव, संतोष कुमार दांगी, आशा देवी, समाजसेवी प्रसादी पासवान, रामाशीष यादव, विनय ठाकुर व ग्रामीण उपस्थित थे।