शिकायतों के निराकरण एवं योजनाओं के लाभ पहुंचाने को लेकर विभिन्न विभागों द्वारा लगाया गया स्टॉल

0
184

मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के हुसिया पंचायत सचिवालय में गुरुवार को प्रशासन गांव की ओर थीम के तहत सुशासन सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार व मुखिया उर्मिला देवी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर शिकायतों के निवारण एवं सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया था। स्टॉल के माध्यम से शिविर में पहुंचे आमजनो ने अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन जमा किया, जिसे विभागवार पदाधिकारियों द्वारा निवारण किया गया। साथ ही संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ऑन द स्पॉट लाभुकों को दिया गया। शिविर के माध्यम से वृद्धावस्था पेंशन के 11, केसीसी 7, जाती प्रमाण पत्र 50, आय प्रमाण पत्र 50, आवासीय प्रमाण पत्र 50, स्वास्थ्य में 46, जॉब कार्ड 9, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा 4, जन्म प्रमाण पत्र के 9 आवेदन प्राप्त किया गया। बीडीओ ने बताया की 24 दिसंबर तक प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में सुशासन सप्ताह के तहत प्रखंड प्रशासन द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम लोगो तक पहुंचाने के लिए शिविर का आयोजन करेगी। ताकि क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाया जा सके। मौके पर बीपीओ सतीश कुमार मिश्रा, कल्याण पदाधिकारी चंदन कुमार, अंचल निरीक्षक सुदर्शन कुमार, बीपीएम पंकज कुमार,पंचायत सचिव मदन मरांडी,आशा कुमारी, रोजगार सेवक रुपेश कुमार, बीएफटी रमन पाण्डेय के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।