ट्रक मालिकों ने जिला प्रशासन से की ढुलाई के निर्धारित समय-सीमा बढ़ाने की मांग

0
79

टंडवा(चतरा)। कोयले की ढुलाई को लेकर जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित समय-सीमा अविलंब बढ़ाने की मांग टंडवा प्रखंड क्षेत्र में तेज हो गई है। इस मुद्दे पर गुरुवार को टंडवा प्रखंड के आम्रपाली कोल परियोजना स्थित एक नंबर बैरियर के समीप ट्रक वाहन संयोजक मंडली की बैठक हुई। जहां एक स्वर में सभी ट्रक मालिकों ने चतरा डीएमओ से अविलंब समय सीमा में बढ़ोतरी करने की मांग की। संघ के पूर्व संयोजक आशुतोष मिश्रा की मानें तो पहले भी कई बार जिला प्रशासन से उक्त मामले में समुचित संज्ञान लेने का आग्रह किया गया है। उन्होंने बताया कि आम्रपाली से रेहला की दूरी लगभग ढाई सौ किमी है। जबकि डीएमओ के निर्धारित समय की वैधता मात्र पांच घंटे हीं निर्धारित है। जबकि माइंस से मात्र 20 किमी दूर सिमरिया तक जाने में हीं तीन से चार घंटे का समय  लगता है। वाहन मालिकों ने समय में बढोतरी के साथ हीं पच्चीस हजार टन से कम कोयले का उठाव ट्रकों से करने तथा कोल डम्प की व्यवस्था सुदृढ़ करने का प्रस्ताव संबंधित अधिकारियों को भेजने का निर्णय लिया है। वहीं समुचित पहल नहीं होने पर मंगलवार को निर्धारित बैठक में वाहन मालिक आगे आंदोलन की रुपरेखा तय करेंगे। बता दें कि समय सीमा कम होने के कारण कोल वाहनों को उच्च गति में चालक मजबूरन परिचालन करते हैं, जिससे जान-माल के क्षति होने की सदैव संभावना बनी रहती है। ऐसे में सीसीएल प्रबंधन द्वारा 17 दिसंबर को 20 किमी प्रति घंटे परिचालन करने की निर्धारित सीमा कोल वाहनों के लिए जो निर्धारित की है वो नीतिगत तौर भी पर काफी विरोधाभास प्रतीत होता है। बैठक में प्रह्लाद सिंह, आशुतोष मिश्रा,अमलेश कुमार, अरविंद कुमार, अशिष चौधरी, युगल यादव, संजित यादव, रितेश सिंह,संतोष यादव, विष्णु साव, इन्द्रदेव साहू, बद्री साहु, प्रकाश यादव समेत कई मौजूद थे।