शिविर लगाकर बिरहोर परिवारों को दिया गया लाभ

0
286

मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड अंतर्गत करमा बिरहोर टोला में सोमवार को बिरहोर परिवारों को सरकारी लाभ पहुंचाने को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ प्रखंड प्रमुख मिक्की देवी, जीप सदस्य देवेंद्र चंद्रवंशी, मुखिया रामनाथ यादव एवं बीडीओ मनीष कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को शत प्रतिशत बिरहोर परिवार को देने को लेकर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया था। जिसमें जन्म प्रमाणपत्र 66, राशन कार्ड का ई-केवाईसी 13, नया आधार 07, आधार अपडेट 12, बैंक खाता 09, पेंशन10, नया राशन कार्ड अप्लाई04, महिला समूह 02, जॉब कार्ड 05, जाति आवासीय04 व आयुष्मान कार्ड 01 बनाया गया। वहीं वेबसाइट नहीं खुलने के कारण श्रम कार्ड नहीं बनाया जा सका। मौके पर बीपीओ सतीश कुमार मिश्रा, कल्याण पदाधिकारी चंदन कुमार, पंचायत सचिव मनीष कुमार के अलावा अन्य विभाग के पदाधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे।