चतरा। समाहरणालय स्थित अपर समाहर्ता कार्यालय कक्ष में अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में जिला सहकारी विकास समिति (डीसीडीसी) तथा संयुक्त कार्यकारणी समिति (जेडब्लूसी) की समीक्षात्मक बैठक हुई। जिसमें जिला सहकारिता पदाधिकारी लोकनाथ महतो द्वारा बताया गया कि अब तक नेशनल कॉपरेटिव डेटा बेस में 302 समितियों की प्रविष्टि की गई है। उक्त संदर्भ में अपर समाहर्ता ने कहा डाटा को अद्यतन करते रहना है। उन्होंने जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिला अंतर्गत गोदाम विहिन पैक्सों में गोदाम निर्माण हेतु समितियों से प्रस्ताव प्राप्त कर भूमि उपलब्धता हेतु अपर समाहर्ता के स्तर से पत्र निर्गत कराएं। आगे उन्होंने कहा जिला अंतर्गत वैसे क्षेत्र जहां दुधारू पशुओं का वितरण किया गया है तथा झारखंड मिल्क फेडरेशन का मिल्क पुलिंग प्वाइंट है वहां दुग्ध सहकारी समितियों का निबंधन कराएं। साथ ही उन्होंने कहा वैसे पंचायत, ग्राम अथवा जलाशय जहां मत्स्य सहकारी समितियों गठित नहीं हैं वहां जिला मत्स्य पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर मत्स्य सहकारी समितियों का निबंधन कराएं। कंप्यूटराइजेशन ऑफ पैक्स योजना अंतर्गत 15 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त पैक्सों को शत प्रतिशत उर्वरक लाइसेंस प्रदान कराते हुए उसे प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र के रूप में विकसित करें। राष्ट्रीय स्तर पर गठित समितियों का सदस्य पैक्सों को बनाया जाय ताकि लाभ चतरा जिला के समितियों को भी प्राप्त हो सके। बैठक में जिला पशुपालन पदाधिकारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, जिला गव्य पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।