सिमरिया(चतरा)। जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के सचिव तारकेश्वर दास के निर्देशानुसार 90 दिवसीय जागरूकता अभियान के तहत दुसरे दिन मंगलवार को सिमरिया प्रखंड क्षेत्र के शिला ग्राम मे संचालित आस्था एकेडमी शीला के विद्यार्थियों के द्वारा प्रभात फेरी निकाल कर लोगो को जागरुक किया गया। प्रभात फेरी में विद्यार्थियों ने उत्प्रेरक स्लोगन भारत माता की जय, जय हिन्द जय भारत, बाल श्रम बंद करो, बाल विवाह मुक्त भारत, नशा छोड़ो जिन्दगी से नाता जोड़ो नारे लगाए गए। प्रभात फेरी सिमरिया प्रखंड कार्यालय के पीएलवी (अधिकार मित्र) सुबोध कुमार शर्मा, उमेश प्रसाद एवं रंजन कुमार मिश्रा के नेतृत्व में चलाया गया। इस दौरान ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में बताया गया। ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए उत्प्रेरित करने का काम किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे आस्था एकेडमी के प्रधानाचार्य सज्जन कुमार कुशवाहा, सुषमा कुमारी, अनिल कुमार, मुकेश कुमार, सोनी मिस, सुनैना आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।