कुंदा(चतरा)। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सोमवार को कुंदा प्रखंड मुख्यालय में जनाक्रोश रैली निकाली गई। सर्व सनातन समाज के बैनर तले निकाली गई आक्रोश रैली की अध्यक्षता अंबिका सिंह भोक्ता व संचालन अजीत कुमार मिश्रा ने किया। जिसमें विभिन्न हिंदू संगठनों के नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए। जनाक्रोश रैली महावीर मंदिर मेन चौक से शुरू होकर दुर्गा मंड, बनिया टोला एवं नीचे टोला से होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंच कर धरना प्रदर्शन में तब्दील हो गई। धरना-प्रदर्शन में कुंदा मुखिया मनोज कुमार साहू ने कहा की बंगलादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले एक चिंताजनक विषय है। इस पर केंद्र सरकार हिंदुओं के सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए, वहीं आरएसएस हजारीबाग समरसता प्रमुख इंद्रु राम ने कहा की आज के दौर में हिंदू सुरक्षित नहीं हैं, बांग्लादेश में हिन्दुओं पर वीभत्स अत्याचार हो रहा है, हिंदू मारे जा रहे हैं इस पर केंद्र सरकार को आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है। वहीं जिला कार्यवाह पंकज सिंह ने कहा की आखिर बांग्लादेश में कब तक हिंदुओं पर अत्याचार होता रहेगा, सरकार को कदम उठाकर लोहा मनवाने की जरूरत है। अंत में प्रतिनिधिमंडल ने अंचल कार्यालय में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। वही बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में कुंदा के व्यावसाय संघ ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी। व्यवसायिक संघ ने सभी से अपील किया था की आक्रोश मार्च के दिन प्रखंड के सभी छोटे-बड़े दुकानदार अपनी अपनी दुकानों को बंद रखेंगे। जनाक्रोश रैली के कारण दोपहर तीन बजे तक सभी दुकानें पूरी तरह से बंद रही और दुकानदार जनाक्रोश रैली में शामिल रहे।