चतरा। सोमवार को समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा एवं मूल्यांकन केंद्रों के चयन से संबंधित बैठक की गई। मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के लिए संभावित परीक्षार्थी 19071 है। जिसके लिए 48 विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इंटरमीडिएट कला, विज्ञान एवं वाणिज्य परीक्षा 2025 के लिए संभावित परीक्षार्थी की संख्या 13144 है। जिसके लिए 29 विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। साथ हीं मूल्यांकन केंद्रों का भी चयन किया गया है। बैठक में विधायक चतरा जनार्दन पासवान, सांसद के प्रतिनिधि, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चतरा, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।