गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के विभिन्न पंचायत भवनों में सबकी योजना, सबका विकास के तहत सोमवार को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में पंचायत सचिव व मुखिया ने विशेष ग्राम सभा की जानकारी दी। इस दौरान बताया गया। कि विशेष ग्राम सभा में 9 थीम में एक थीम का चयन करना है। विभिन्न पंचायतों में 6 सदस्यी सहजकर्ता दल का गठन किया गया। सहजकर्ता दल में 1 रोजगार सेवक, 2 वार्ड सदस्य व जेएसएलपीएस के महिला समूह से टीम का गठन किया गया। हालांकि गिद्धौर पंचायत भवन में विशेष ग्राम सभा में ग्रामीण नहीं पहुंचे। ग्राम सभा में दूसरे पंचायत के आए ग्रामीणों को सिर्फ फोटो खींच कर खाना पूर्ति की गई। विशेष ग्राम सभा में ग्रामीण का नहीं आना, प्रचार प्रसार नहीं किया जाना रहा। वहीं गिद्धौर पंचायत सेवक प्रियंका प्रिया ने बताया कि सभी वार्ड सदस्यों को विशेष ग्राम सभा की जानकारी दिए थे। विशेष ग्राम सभा में पंचायत सचिव दिगंबर पांडेय, चितरंजन शर्मा उज्जवल सिंह, मुखिया बेबी देवी, सुमीरा कुमारी, जगदीश यादव, सरिता देवी, डेगन गंझू समेत अन्य मौजूद थे।