
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना अंतर्गत मंझगांवां टोंगरी से लावारिस स्थिति में बरातद ट्रैक्टर को पुलिस ने सोमवार को सत्यापन करने के बाद बिहार के बाराचट्टी निवासी गणेश साव को सौंप दिया। यह जानकारी पुलिस अवर निरीक्षक सोनी खलको ने दिया। उन्होंने बताया कि फाइनेंसर के द्वारा गाड़ी खींचने के डर से गणेश साव अपने पार्टनर राजपूर थाना क्षेत्र के दारिदाग गांव निवासी जितेंद्र यादव के यहां छिपा दिया गया था। वहीं जितेंद्र यादव ने गिद्धौर थाना क्षेत्र के मंझगांवां टोंगरी समीप अपने रिश्तेदार के यहां छिपा दिया। टोंगरी के समीप छिपे ट्रैक्टर को देख ग्रामीणों ने चोरी का ट्रैक्टर लावारिस स्थिति में खड़ा होने की सूचना पर पुलिस ने बीते शनिवार देर रात बरामद किया था। जिसे सत्यापन के बाद छोड़ दिया।