मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड थाना क्षेत्र के परोरिया मोड़ पर चतरा पुलिस उपाधीक्षक की रेकी व बदसलूकी करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि दोनो युवक के विरुद्ध मयूरहंड थाना कांड संख्या 100/24 के तहत धारा 221/263/115(2)/121(1)/132/352/3(5) बीएनएस में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की गई है। आरोपियों में इटखोरी थाना क्षेत्र के सोनपुरा गांव निवासी अखिलेश सिंह एवं परोका के निर्भय सिंह का नाम शामिल है। आरोप है कि रविवार के अहले सुबह पुलिस उपाधीक्षक चतरा अमीषा लकरा कांड अनुसंधान करने मयूरहंड आ रही थी। इसी दौरान इटखोरी के मुहाने नदी में अवैध बालू उत्खनन करने वाले गिरोह के दो युवक रेकी कर रहे थे। जिसे गिरफ्तार कर मयूरहंड थाने को सौंपकर उचित कानूनी कार्रवाई का निर्देश उपाधीक्षक ने थाना प्रभारी को दिया था। जिस पर सुसंगत धाराओं के साथ कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को सोमवार को जेल भेजा।