एसआई की बेटी की हुई एसएससी जीडी में नियुक्ती, गांव नाम किया रोशन

0
651

हंटरगंज (चतरा)। हंटरगंज प्रखंड के गेजना पंचायत अंतर्गत सोनपुरबीघा गांव निवासी झारखंड पुलिस में एसआई रामकृत पासवान कि बेटी कुमारी पम्मी पासवान का चयन एसएससी जीडी में हुआ है। पम्मी ने सीआरपीएफ में सफलता प्राप्त कर पूरे गांव नाम रोशन किया है। एसएससी जीडी के शनिवार को परीक्षा परिणाम घोषित किए गए थे। इसमें सफलता प्राप्त कर पम्मी ने गांव ही नहीं बल्कि पूरे पंचायत में खुशी का माहौल है, रिजल्ट आने के बाद कुमारी पम्मी ने बताया की मेरे इस सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरु का है। ज्ञात हो कि पम्मी के इस सफलता पर चाचा दिलीप पासवान भाजपा नेता, दादा गौरीशंकर पासवान, अन्छु पासवान कांग्रेस पासवान, बाबूलाल पासवान, प्रमोद पासवान, दुर्गा पासवान, उपेंद्र पासवान, अरुण दस, विजय यादव, भुनेश्वर यादव एवं ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है। वहीं पूरे गांव वाले ने बैंड बाजा के साथ पम्मी का स्वागत किया गया। प्रभु भुइयां ने कहा की पूरे पंचायत में नाम रौशन की है और पढ़ने वाले बच्चों के लिए प्रेरणाश्रोत बनी है।