न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। जिले के लावालौंग प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कटिया पंचायत स्थित रतनाग गांव के बीस बिरहोर कृषक परिवारों के बीच सोमवार को निःशुल्क बीज का वितरण किया गया। बीज वितरण अनुमंडल कृषि पदाधिकारी निखत प्रवीण ने किया। बिरहोर किसानों के बीच बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत आदिम जनजाति के बीस बिरहोर परिवारों को पांच एकड़ भूमि में लगाने के लिए चालीस किलो मक्के का बीज एवं आईएनएम और आईपीएम नामक दवा का वितरण किया गया है। कृषि पदाधिकारी ने बताया कि पहली बार कृषि से संबंधित लाभ प्राप्त करने के बाद बिरहोर परिवारों में खासा उत्साह देखा गया। शीघ्र ही इन बिरहोर परिवारों को कृषि की अन्य योजनाओं से आच्छादित किया जाएगा। मौके पर उनके साथ बीटीएम बिरेन्द्र प्रसाद एवं एटीएम चंद्रभूषण व बिरहोर किसान आदि उपस्थित थे।