
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना अंतर्गत बारिसाखी गांव निवासी कैलाश दांगी व पत्नी लखिया देवी तथा सूरज साव के पुत्र मनोज साव व पत्नी बबीता देवी के बीच चापाकल से पानी भरने को लेकर बीते शाम मारपीट हो गई। इस झड़प में कैलाश दांगी एवं इनकी पत्नी के साथ ईट-पत्थर से हमला किया गया। जिसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गए। कैलाश दांगी ने थाना में सोमवार को लिखित आवेदन देकर घर में घुसकर मनोज साव द्वारा मारपीट करने के साथ 40000 रुपया नकद व जेवरात लुटने का अरोप लगाया गया है। घायल कैलाश दांगी एवं इनकी पत्नी बुजुर्ग हैं। साथ ही घर में तोड़फोड़ का भी आरोप लगाया गया है।