
न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/टंडवा। हजारीबाग प्रक्षेत्र के डीआईजी सुनील भास्कर ने सोमवार को टंडवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों के साथ नक्सल से संबंधित गतिविधियों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होने जिले के विभिन्न थाने के पुलिस पदाधिकारियों के साथ ऑनलाईन समीक्षा करते हुए हाल के दिनों में चतरा जिला समेत सीमावर्ती जिलो में नक्सलियों के बढ़ते गतिविधियों को देखते हुए पुरे क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाने का निर्देश दिया। साथ ही चतरा जिला समेत इसके सीमावर्ती जिलो में संचालित कोल परियोजनाओं में बढ़े नक्सली समेत अपराधिक गतिविधि पर अंकुश लगाने का शख्त निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होने लंबित नक्सली कांडो की समीक्षा करते हुए जल्द निष्पादन करने का निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया। साथ फरार नक्सलियों के गिरफ्तारी को लेकर छापामारी अभियान तेज करने का निर्देश दिया। वहीं टंडवा पहुंचने पर डीआईजी को गॉड ऑफ ऑनर दिया। मौके पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभात रंजन बरवार, टंडवा थाना प्रभारी अनिल उरांव, पिपरवार थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा आदि पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।