न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड, भारत सरकार के सदस्य राम रघुवंशी का सोमवार को चतरा परिसदन में आगमन हुआ। इनके आगमन पर उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने पौधा भेंट कर स्वागत किया। तत्पश्चात उन्होंने समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिले के सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में गौशाला के संचालन, गौवंश के उपचार देखरेख रोड पर बैठे गौवंश के लिए क्या उचित कदम उठाए जाए इसपर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही उन्होंने पशुओं की हो रही तस्करी को लेकर अभियान मोड में कार्रवाई करने की बात कही। आगे उन्होंने पशुपालन पदाधिकारी जमाल उद्दीन को निर्देशित करते हुए कहा केंद्र सरकार द्वारा पशुओं के लिए जो योजनाएं चलाई जा रही है इसका लाभ पात्रता अनुसार शत प्रतिशत लाभुकों को मिले यह सुनिश्चित करें। वहीं चतरा जिले में संचालित गौशाला के पंजीकरण एवं अन्य कई बिंदुओं की क्रमवार जानकारी लेते हुए गौशाला के प्रतिनिधि व पशुपालन पदाधिकारी को कई महत्वपूर्ण बातें बताते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीडीएम नाबार्ड से जिले में पशुपालन के लिए कुछ एफपीओ बनाने पर भी विस्तृत चर्चा की। बैठक के पश्चात राम रघुवंशी ने जिले में संचलित एक मातृ गौशाला का भी भ्रमण किया। साथ ही गौ शाला संचालन को पशु कल्याण बोर्ड के माध्यम से लाभ लेने के लिए जानकारी दी। बैठक में उप विकास आयुक्त के साथ जिला परिवहन पदाधिकारी इंद्र कुमार, पेय जल एवं स्वच्छता प्रमंडल चतरा के कार्यपालक अभियंता, समेत अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।